टेंशन न कोई तुझको, तू तो देता है...
बच्चे, बूढ़े, जवान , छिछोरे , सबकी लेता है...
तुझसे ही तो है अपनी आबादी,
तू है तो है घर घर में बर्बादी...
तेरी ही निगरानी में तो होते है सब काज,
I love u oye samaaj ..
I love u oye samaaj...
तुझसे ही तो है लड़कियां अंदर घर के...
चले भी कदम आगे , न उतरे आँचल सर से..
नाक पर तो तेरी यारा पकड़ निराली...
मनमानी जो करे , कटी नाक है, पड़ी है गाली..
रंक यहाँ सब तेरे आगे , तेरा ही है राज,
I love u oye samaaj ...
I love u oye samaaj...
तू ही हिम्मत वाला, तू ही रखवाला,
तेरे डर से काँपे , प्रेम करने वाला,
छी छी , थू थू करना तेरा अधिकार है,
जो न चले तेरे नियम से, धिक्कार है,
माँ बाप तेरा कोई होता तो, उनको होता नाज़,
I love u oye samaaj ...
I love u oye samaaj....
अलग कोई कुछ काम करे तो, दिलाओ उसको याद....
बाबु तुमसे न होगा, है यही तेरी औकात...
जब जब कोई आगे बढे , करे तरक्की दो चार,
पकड़ के लाओ , पंजर ढीले कर दो उसके यार...
जी में आता वो करते हो, कभी न गिरती गाझ...
इसीलिए तो...
I love u oye samaaj ...
I love u oye samaaj....