हम शायर हैं,
हम खुद ही के कायल हैं,
वाह वाह के हम प्यासे,
हर दाद पर होते घायल है,
हम शायर हैं।
कोई कहीं बुलाता नहीं,
खुद ही लिखते सुनाते रहते हैं,
पकड़ पकड़ कर लोगों को अपना परिचय बताते रहते हैं,
कि भाई हम शायर हैं,
डरते हमसे जनरल डायर हैं,
हम खुद ही के कायल हैं,
वाह वाह के हम प्यासे,
हर दाद पर होते घायल है,
हम शायर हैं।
आज नहीं तो कल,
प्रसिद्धि हम भी पाएँगे,
नाम बना कर अपना हम
शायरों का इंस्टीटूट बनाएंगे,
सिखाएंगे वहाँ सबको,
कि शायरी एक बिजनेस बड़ा सस्ता है,
गृहस्ती चलाने का अच्छा रस्ता है
यहाँ नहीं चेहरे पर कोई मेक अप चाहिए,
बस ज़िंदगी में एक आधा ब्रेक अप चाहिए।
याद रखना,
हम शायर हैं,
मतलबी हैं हम,
हम रिलेशनशिप डिस्ट्रॉयर,
हम खुद ही के कायल हैं,
वाह वाह के हम प्यासे,
हर दाद पर होते घायल है,
हम शायर हैं।