Sunday, 14 June 2015

R .I. P*******लोग क्या कहेंगे (L K K)*******


"शर्मा जी " और "कपूर साहब" ………
दो माननीय ,पूजनीय ,श्रद्धेय महोदय ……
जिनका सम्मान हर घर में होता है.  ……
हर माँ- बाप ....
"शर्मा जी के बेटे" में   अपने लाडले को खोजते हैं …
और घर के हर छोटे- बड़े फैसले …
"कपूर साहब" को ध्यान में रखकर ही होते हैं …
बात हो मेहेंगे मोबाइल खरीदने की ,
या फिर हो कॉलेज में admission …
"कपूर साहब " क्या सोचेंगे !!
इस पर जरूर होता है हर घर में  discussion ……
पहले लोग कहते थे ,
मेरा बेटा डॉक्टर बनेगा.....
मेरा बेटा इंजीनियर बनेगा …
पर  आजकल कहते हैं ,
की मेरा बेटा "शर्मा जी के बेटे" जैसा बनेगा …
और तारीफ भी  ऐसी , कि  पता ही न चले ,
की तारीफ हो किसकी रही है…
अव्वल जो क्लास में  आये बेटा :-
"वाह बेटा! तू तो बिलकुल शर्मा जी के बेटे पे गया है…"
"आगे चलकर तू भी उस जैसा बनेगा कहीं .... "
और नंबर जो कम आये तो :-
"नालायक !तू शर्मा जी के बेटे से कुछ सीखता क्यों नहीं !!"
अगर शर्मा जी का बेटा इंजीनियरिंग करे तो.……
*********centi dialouges ********
"मेरी  तो  सदा यही तम्माना थी ,
की इंजीनियर  बने मेरा भी बेटा ".......
यार , कोई बेचारे बेटे से भी  पूछ लो.…
उसे कोई कुछ कहने क्यों नहीं  देता ??
और अगर भूले भटके , गलती से भी . …
जो बेटे  ने  आवाज़ उठाई....
बस , वहीँ से माहौल में आ जाती रुसवाई...
और अचानक लगने लगता ऐसा मानो  ,
अभी -अभी हुई हो बेहेन की बिदाई...
पापा जी के आँखों में नमी ,
और कंठ में शब्दों की कमी...
उसके बाद  आता  है...*****THE WORLD FAMOUS "INDIAN" DIALOGUE"****
"बस अब यही सुन्ना बाकी रह गया था ,
बहुत बड़ा हो गया है रे तू!!
आस-पड़ोस में पता चलेगा ,
तो लोग क्या क्या पूछेंगे ,
और बाकी सब की छोड़ो …
अपने कपूर साहब ………… अपने कपूर साहब क्या सोचेंगे ??"
बेटे ने अगर कभी
luv  marriage का रखा प्रस्ताव,,,
तो सीधा सवाल मम्मी जी के पास जाता है,,,
"अरे भाग्यवान !
अपने शर्मा जी के बेटे ने क्या की है, ?
luv या arrange??"
यदि उत्तर आया -"luv "
तब तो,
"जा बेटा , तेरी ज़िन्दगी है ,
खुल के जी,हम तो हैं ही तेरे साथ "……
मगर यदि उत्तर आया- "arrange "
तब ,
"नालायक !!
यही दिन दिखाना था तुझे ,
तू तो है खानदान पे दाग ……
तेरे इस चक्कर के किस्सो को ,
मैं किस -किस से छुपाऊँगा ,
और बाकि सब की छोङो ,
मैं "कपूर साहब "को क्या मुँह दिखाऊंगा ....

बेटा भी कभी सोचता होगा
कहीं न कहीं ,
यार , "कपूर साहब",मेरे दादा जी का ,
कोई उपनाम तो नहीं ,
पर इतनी जी हुज़ूरी तो वो
उनकी भी नहीं करते थे  ……
और जहाँ तक डर की बात है -
 अपने क्या , दूसरे के बाप
से भी नहीं डरते थे .... !!

MRS. ने जो कभी जीन्स पेहेन ली,
तो MR. भड़क के बोलेंगे ,
"लोग क्या कहेंगे "!!
जो बाल थोड़े छोटे  कर लिए , तो
"लोग क्या कहेंगे "!!
बेटे ने जो tatoo बनवा ली , तो ……
"लोग क्या कहेंगे "!!
girl friend के साथ जो dp रख ली, तो  ……
"लोग क्या कहेंगे "!!
सर से  कभी आँचल उतरा , तो ....
"लोग क्या कहेंगे "
अगर कभी सुट्टा मारते पकडे गए , तो…
" लोग क्या कहेंगे "!!

अक्सर लोग FILMSTARS की नक़ल करते हैं ,
बाल से लेकर चाल तक,
गाल से लेकर ढाल  तक ,
सुरमे से भी सजा लेते अपनी नैना ,
पर ये क्यों भूल  जाते ,
की,
" कुछ तो लोग कहेंगे,लोगो का काम हैं कहना ".......

LKK(लोग क्या कहेंगे ") को समझना आसान नही....
इसे समझने में काफी लोचा  है ,
लोग बच्चों के आँखों से आँसू पोछते हैं ,
इसने आँखों से सपनो को पोछा है....

इस "LKK"  ने,
जितनी जिंदगानियों को  तबाह किया है,
उसके मुकाबले
" कसाब " का कारनामा तो मामूली गिना जायेगा,
यारों , उसे तो सजा मिल गयी.…
इस LKK का नंबर कब आएगा ??
इस LKK का नंबर कब आएगा ??














1 comment: