Wednesday, 21 October 2015

।। और कुछ दिन ।।

और कुछ दिन होते अगर तो
तेरी भी हाँ सुन लेता
सुन लेता हाँ जो तेरी
जहाँ एक अलग मैं चुन लेता
और कुछ दिन होते अगर तो।।

और कुछ दिन होते अगर तो
नज़रों से तुझको यूँ छू मैं लेता
वो कहते हैं कि दाग है तुझमे
जो नज़रों से तुझको छू लेता
तुझे चाँद मैं अपना बना ही लेता
और कुछ दिन होते अगर तो।।

साड़ी तुझे भाती नहीं
मेहँदी आज तक रची नहीं
और कुछ दिन होते अगर तो
लाल जोड़ा तुझे पहना जाता
जो लाल जोड़ा पहना जाता
रंग मेहँदी का भी चढ़ा जाता
और कुछ दिन होते अगर तो
ज़िन्दगी भर तेरा साथ जरूर निभा जाता
और कुछ दिन होते अगर तो
और कुछ दिन होते अगर तो।।

No comments:

Post a Comment