Saturday, 30 July 2016

Placement का season आया है...

भागो सरपट,
दौड़ो झट झट,
काजू बादाम चट कर जाओ,
जाओ हर एक सवाल रट रट,
Placement का season आया भइया,
Apti, english घोल कर पी जाओ घट घट।
सूट बूट सब पॉलिश कर लो,
नया रुमाल जेब में भर लो,
टॉम क्रूस नहीं, थोडा बालों को तुम सेहवाग सा कर लो,
अरे अरे, resume देख संभल के भर लो,
चाल ढाल थोड़ी सी बदल लो,
Gk भी थोडा तुम पढ़ लो,
गर्ल फ्रेंड से थोडा झगड़ लो,
महीने भर उसे offline कर लो,
Janu ,baby ,shona छोड़ो,
Java, c, c++ कर लो,
तोड़ के रिश्ता rum , बोतल से,
Subject knowledge थोडा improve कर लो,
ये मौसम है placement ka,
तुम भी अपनी झोली भर लो।

No comments:

Post a Comment