Thursday, 9 November 2017

Kyunki waha space jada hai

Yu to tm meri zindagi ka sabse right decision ho,
Par mai Chahta hu tum mere heart ke left  me raho...
Kyunki yaha space jada hai...

Tum waha itminan se so sakti ho,
Befikr angdaiyan le sakti ho,
Andar jo ujdi basti hai, use nagar bana sakti ho,
Is veerane makaan ko hamara ghar bana sakti ho...
Kyunki yaha space jada hai...

Tmhe andar ki interiors change karne ki jaruart nahi,
Kyunki andar sabkuch kanch ka hai...
Mujhe to bhata raha hai ye abtak,
Ummed hai tmhe bhi bhayega,
Jaha jaha jaogi, yaha tmhara hi chehra nazar ayega....
Apni koi foto lagane ki jarurat nahi,
Ho to tmhi tm har jagah,
Han bas mera ek photo tangwa dena jarur,
Taki tmhare sath sirf main hi dikhu har jagah....
Nahi ye possesiveness nai hai,
Bas ek alag level ka dar hai...
Tmhe khone ka dar,
Jo ki tmhe pane ki khushi se bahut zada hai...
Shayad ise hi pyar kehte hai...
Kabhi apne hoton se in diwaro ko chu mat lena kyunki....
In dhadkano ka base jada hai...
Sari duniya se chura kar tmhe ...
Maine yaha rakha hai to bas sirf isliye....
Kyunki yaha space jada hai...

Kahi padha tha ,
Hifazat pyar ki pehli seedhi hai,
Tab se ab tak
Tmhare liye bas tmhare liye ,
Ek aisi jagha ki talaash me tha,
Jo bhale tmhare nakhre na jhel paye
Magar
Jo tmhe deserve karti ho...
Jo bhale tmhare top 20 to be visiting places me se na ho...
Magar
Jo tmhari khushi ko khudkhushi nai samjhe ,
Balki khud ki khushi se jode....
Jab mili wo jagah to khush to mai hua bahut....
Par maine isliye wo jagah nai chuni ki mai tmse pyar karta hu...,
Aur bahar tmhare liye race jada hai ..
Balki sirf isliye....
Kyunki yahan space jada hai...

Ae zindagi

ऐ ज़िन्दगी,
क्यों भाग कर खुद को यू थका रही हो,
कभी मिलो चाय की दुकान पर...

बड़े दिन हो गए, तुमसे मुलाकात नही हुई,
यू तो पहले घंटो बातें करते थे हम,
वक्त फिर भी कम लगता था,
तुम खुद को मेरी आँखों मे खोजती  थी , और मैं तुम्हे,
बस खो न जाये ये चेहरा,
यही डर लगता था,
मुस्कान पर तुम्हारे, लाखो कुर्बान थे,
मगर तुम हस्ती थी बस मुझ पर,
मैं तो बस ये देखता था कि
कोई नज़र न डाले तुझ पर...
मेरे कोरे कागज़ों पर स्याही फेरने का कारण थी तुम,
हर एक मर्ज का इलाज,
हर एक अनसुलझी पहेली का निवारण थी तुम....

कहाँ हो,
तुम्हारे लापता वाले पोस्टर भी
अब रंग छोड़ने लगे हैं,
FIR वाली रजिस्टर भी अब काफी पुरानी हो गयी होगी,
वो कहते हैं , उम्मीद छोड़ दो,
अब तक तो तुम किसी और कि हो गयी होगी..
कभी तो रोना आता है,
कभी हँसी,
और कभी ज़ोर के ठहाके मारने को जी चाहता है,
तुम्हारे बारे में जहर फैलाने वालों के गालों पर
एक चमाट धरने को जी चाहता है,
पर अकेले मैं क्या क्या कर पाऊंगा,
और हम दोनों की बस एक ही तस्वीर है,
एक तस्वीर से सारी दुनिया का मुँह कैसे बंद कर पाऊंगा...

इसलिए तो कहता हूं कि,
ऐ ज़िन्दगी,
क्यों भाग कर खुद को यू थका रही हो,
कभी मिलो चाय की दुकान पर...

Monday, 23 October 2017

डरने लगा हूँ मैं....

डरने लगा हूँ मैं...

डरने लगा हूँ मैं कि,
अगर वो दर्द भरा मटका जो
मैंने अब तक दिल के किसी कोने में छिपाए रखा था,
वो मटका अगर फूट जाए तो क्या होगा ?

डरने लगा हूँ मै कि,
जिस डर से मैं भाग रहा हूँ,
वही मेरे सामने आकर खड़ा हो जाये,
तो क्या होगा ?

क्या होगा जब वो सवाल फिर से दागे जाएंगे,
फिर से उन चिट्ठियों के हिसाब मांगे जाएंगे,
चिट्ठियां जो "सिर्फ" कलम से नही लिखी जाती थीं,
चिठियाँ जिनमे "सिर्फ" शब्द नही होते थे,
जब उन चिठ्ठियों का हर एक हर्फ़ मुझसे तुम्हारी वफादारी के सुबूत मांगेंगे,
तो क्या होगा?

डरने लगा हूँ मैं कि,
अगर वो दर्द भरा मटका जो
मैंने अब तक दिल के किसी कोने में छिपाए रखा था,
वो मटका अगर फूट जाए तो क्या होगा?

सर्दी के दिनों में टपरी की वो चाय,
जहाँ एक कटिंग में दो दिलों की कम्पन शांत होती थी,
अब सिर्फ एक ही होठ के निशान पाकर,
यदि वो गिलास मुझसे तुम्हारी गुमशुदगी का कारण मांगे ,
तो क्या होगा?
ये सब सोच सोच कर
अंदर ही अंदर मरने लगा हूँ मैं,
अब डरने लगा हूँ मैं ।

डरने लगा हूँ क्योंकि मैंने भांप लिया है,
कि, जिस दिन ये मटका फूटेगा,
मेरे मन कि अदालत में अर्ज़ली चीख उठेगा,
तमाशबीन आएंगे,
कुछ ताली बजायेंगे,
कुछ कल के अखबार के लिए समान जुटाएंगे,
कटघरे में तुम होगी,
जज की कुर्सी पर मेरा दिल,
अर्ज़ली की चीख पर , मेरा दाखिला होगा
हाँ या न में मुझसे पूछा जाएगा ,
कि इस घात का , इस दर्द का क्या तुम्ही कारण हो,
अब तक मैं बहुत बहुत डर चुका था,
मगर जो उस वकील ने उंगली तुम्हारे ऊपर उठा कर कहा,
कि कहो हाँ, हाँ कह दो कह दो की यही है कारण तुम्हारी अकेली रातों का,
तुम्हारे अधूरे सपनो का,
कह दो की यही कारण है,
तुम्हारे सूखे आंसुओ का,
तुम्हारे तुम्हारे ही नज़रो में अपमान का,
और हद से ज़्यादा मुस्कान का,
यही कारण है कह दो....
बस....
अब बस..
एक शब्द और नही... बोल उठा मैं,
दर्द ऐसेही ही बहुत है, अब न और घात कर,
जो बोलना है बोल, मगर उससे उंगली नीची करके बात कर,
नही है वो गुन्हेगार,
नही है ये वो जिसने मुझे तकलीफ दी है,
ये दर्द मेरा है,
मेरा अपना है,
मेरी औकात इनकी हैसियत से कम हो भले
मगर इस दर्द को बांटना तो दूर, ये मेरे दर्द कि सज़ा के काबिल ही नही है।

इसलिए महोदय, आपको जो सज़ा देनी है , मुझे दें,
इसलिए नही क्योंकि इसमें उनकी हिफाज़त है,
बल्कि इसलिए ,
क्योंकि मुझे आदत है,
क्योंकि मुझे आदत है।।

Thursday, 17 August 2017

MOM of today's meeting:-

1. All the accociates are required to take their places in labs by 8.30am , and attendance would be taken and uploaded by 8.45 am .Late comers names would be reported.

2. Associates are requested not to misuse their id cards. Id cards should only be used within the technopark campus and should strictly be avoided while going out for trips.

3. Security guards near the reception desk should be informed while leaving the premises during the working hours, either for medical reasons or whatever the issue may be.

4. Techno park and the tcs campus is well guarded with cctv cameras, so any indisciplined activity is closely monitored, so all should be aware of that.

5. Please ensure that the roads are not blocked while moving out of the campus.Footpaths should be used instead.

6. Weekend plans should uploaded on the site, and GRs should be well aware of the weekend trips of the respective LG mates.

7. Any kind of celebration within the technopark campus should be in a disciplined manner.

8. No male associates should stay back in the campus after the last bus at 7.40 pm.

9. Actions would be taken against the indisciplined associates:-

*Extension of their ILP duration.
*Writing about their behavior in their  file
*Change in the base locations.

TVM 03 - LG (TIS 13, 14,15,16,17,18 and 19)

Saturday, 5 August 2017

We are here for now..
Don't know how long wud it be..
Time will fly,
These days wud never be thr to see..
Moments that we make today
Wud be memories for tomorrow...
Celebrations and joys
Would make room for sorrow..
When you wud be thr,
I might not be..
Or when I would want a stare
You would be nowhere to see...
Whatever be the scene...
"Friends" is the word that define us..
And that would forever be..
No promises, no regrets...
A call in even 6 months...
And smile would search out for lips..
A wave of hand..a "hi" someday..
And heart wud spare some time for itself...
Images, flashbacks and emotions
Wud find a way to let loose..
Eyes wud glimmer , and start to talk..
Words might not be required for the eve...
Head might go for a toss...
Heart wud move down the lane ...
Down the memory lane for a walk...
Happy friendship day ....

Saturday, 15 April 2017

इंसान मैं हारा हुआ निकला..

यश और जीत की उम्मीद में,
मैं अपनों से जी चुरा निकला,
जीती दुनिया , पैसा भी,
पर इंसान मैं हारा हुआ निकला।

खुद के रिश्ते चीर फाड़ कर,
मैं दुनिया के दिल में बनाने जगह निकला,
दिल खोलकर अपनाया उसने,
पर मैं उसके लिए भी बेवफा निकला।

उम्मीद जग जाये तो हिम्मत बंध जाती है,
इस उम्मीद में मैं बनाने दुनिया के लिए उम्मीद का महल निकला,
पर अपनों की जब साँसें अंतिम चल रही थीं, मैं बाजू से टहल निकला।

सिखाती है दुनिया, आगे बढ़ने के लिए ठगना पड़ेगा,
जुमला मैं ये अपनों पर ही चढ़ा निकला,
दुनियादारी तो सीख ली मगर,
रिश्तेदारी में फिसड्डी बहुत बड़ा निकला।

था मेरा भी परिवार कभी,
खुद की ख़ुशी के लिए मैं उनका गला दबा निकला,
जीती दुनिया, पैसा भी ,मगर
इंसान मैं हारा हुआ निकला।।

Thursday, 13 April 2017

तुम मुझे सुन सकती हो तो सुन लो,
मैं खुश हूँ।

Tuesday, 11 April 2017

क्यों न पूछूँ..

क्यों न पूछूँ कि तुम्हारा हाल कैसा है,
तुम सोचते हो कि भला ये सवाल कैसा है?
क्यों न फोन मिलाऊँ दफ्तर में तुम्हें,
ये जानने कि आज खाने का कमाल कैसा है?
क्यों न पूछूँ कि तुम्हारा हाल कैसा है?

सफेदी की परत चढ़ा कर जो रुमाल देती हूँ,
घर आते आते दागदार हो जाता है
तो क्यों न पूछूँ भला कि आज रुमाल कैसा है?
तो क्यों न पूछूँ कि हाल कैसा है?

घर से निकलते हो तो सब्ज़ियों से ताज़े रहते हो,
घर आते आते चेहरा क्यों बेहाल ऐसा है?
और वैसे आज तो पहली तारीख है,
फिर आज चेहरे पर ये मलाल कैसा है?
अब माथे कि शिकन से क्या क्या अंदाज़े लगाऊं,
इसलिए तो पूछ लेती हूं कि हाल कैसा है?

सारे हाथों का बोझा खुद पर ले लेते हो,
और पगार कि लाइन में सबसे पीछे रहते हो,
वाह वाही भर भर घर लाते हो,
और पैसे मांगू तो ठेंगा दिखाते हो
हालत तुम्हारी मुझसे छिपी नहीं,
पर तुम्हारे इंतज़ार में बैठे बैठे,
मन में उठता ये उबाल जाने कैसा है?
मैं निर्दोष हूँ, मन बांवरा,
यही कहता है तो पूछती हूँ तुमसे
कि तुम्हारा हाल कैसा है?
और तुम सोचते हो कि ये सवाल कैसा है?


Wednesday, 5 April 2017

मौसम बदल रहा है

मौसम बदल रहा है,
हर वक्त लगता है जैसे कहीं,
कोई लम्हा हाथ से फिसल रहा है
मौसम बदल रहा है।

धड़कने अब उफान मारने लगी हैं,
मन बिखरे रिशतों को समेटने में लगा है,
दिमाग यादों को सहेज कर सजा रहा है,
दोस्त एक दूसरे के नाम पैगाम लिख रहे हैं,
मुँह जिन्होंने फेरा था , पास आने के बहाने ढूंढ रहे हैं,
मोहब्बत करने वाले , दिल को समझाने में लगे हैं, मोहब्बत जिन्हें रास न आयी, वो अगली के पटाने में लगे हैं,
आँखों में निस दिन बाढ़ के संकेत दिखाई देते हैं,
जाने बाँध कब टूट जाये
ये सैलाब कब फूट जाये,
बैठे बैठे , हृदय जाने क्यों मचल रहा है,
शायद इसने भी भाप लिया है,
के मौसम बदल रहा है,
हर वक्त जैसे कहीं कोई लम्हा
हाथ से फिसल रहा है,
मौसम बदल रहा है।


Wednesday, 15 March 2017

हम शायर हैं

हम शायर हैं,
हम खुद ही के कायल हैं,
वाह वाह के हम प्यासे,
हर दाद पर होते घायल है,
हम शायर हैं।

कोई कहीं बुलाता नहीं,
खुद ही लिखते सुनाते रहते हैं,
पकड़ पकड़ कर लोगों को अपना परिचय बताते रहते हैं,
कि भाई हम शायर हैं,
डरते हमसे जनरल डायर हैं,
हम खुद ही के कायल हैं,
वाह वाह के हम प्यासे,
हर दाद पर होते घायल है,
हम शायर हैं।

आज नहीं तो कल,
प्रसिद्धि हम भी पाएँगे,
नाम बना कर अपना हम
शायरों का इंस्टीटूट बनाएंगे,
सिखाएंगे वहाँ सबको,
कि शायरी एक बिजनेस बड़ा सस्ता है,
गृहस्ती चलाने का अच्छा रस्ता है
यहाँ नहीं चेहरे पर कोई मेक अप चाहिए,
बस ज़िंदगी में एक आधा ब्रेक अप चाहिए।

याद रखना,
हम शायर हैं,
मतलबी हैं हम,
हम रिलेशनशिप डिस्ट्रॉयर,
हम खुद ही के कायल हैं,
वाह वाह के हम प्यासे,
हर दाद पर होते घायल है,
हम शायर हैं।

Wednesday, 8 March 2017

यूहीं नहीं घर है इनसे बनता,
कुछ तो बात है,
पहला लफ्ज़ माँ यूहीं नहीं होता,
कुछ तो बात है,
यूहीं नहीं बहन के पास अपने हर राज़ महफूज़ रहते हैं,
यूहीं नहीं इसे धरती का सबसे पाक रिश्ता कहते हैं,
यूहीं नहीं बन पत्नी वो सब कुछ छोड़ आती है,
यूहीं नहीं कसम सात जनम के साथ का खाती है,
यूहीं नहीं घर की मर्यादा का भार रहता उस पर,
कुछ तो बात है..

Sunday, 22 January 2017

मज़ा है इंतज़ार मे।।।

तू आयेगी , मालूम है,
मुझे काम भी बड़े खूब हैं,
पर काज काम सब छोड़ छाड़ कर
जो डुबोया खुद को, खुशफहमी के धार में,
तब यकीं हुआ, मज़ा है इस इंतज़ार में।

आगमन तुम्हारा ,यह इकलौता भ्रमण तुम्हारा
काल के गर्भ से तुम्हारा उदित हो जाना,
मुझे हँसाना , गुदगुदाना
आओ तुम्हारे आगमन पर न्योछावर जान करू,
खोल दरवाज़े, तुम्हारे आवेदन का सम्मान करूँ
साल भर तो काम किये
किया हासिल मगर कहाँ
अब जो तुम आयी हो तो
काम और ढकोसलों में न कोई फर्क रहा
जो तुम्हारे आगमन कि तैयारी में
खुद को बेच आया मैं बाजार में
तब यकीं हुआ, मज़ा है इस इंतज़ार में।

बंद है आज काम, ठप किये कारोबार सारे
चुप हूँ बैठा, मन प्रफुल्लित ,
है एक बेचैनी कि ये करूँ या वो कर जाऊँ,
ख़ुशी इतनी ,कि हँसना चाहूँ भी तो हँस न पाऊं
आओ तुम , बातें बहुत हैं,
क्या बताऊँ , क्या छिपाऊं,
है पता तुझको सब ,
मगर न कुछ कहना , सुन लेना जो मैं सुनाऊं
आज जब खुलीआँखों से देखने लगा सपने हज़ार मैं,
तब यकीं हुआ, मज़ा है इस इंतज़ार में।।

Thursday, 12 January 2017

मैं सबकुछ हारकर भी चलता रहा, तुम्हे मंज़िल मान कर मैं चलता रहा

मैं सबकुछ हारकर भी चलता रहा,
तुम्हे मंज़िल मान कर मैं चलता रहा

मिले कुछ साथी राह में,
कुछ अच्छे , उनमे से कुछ सच्चे,
कभी कोई छांव दे जाते,
कभी मरहम हर गम के बन जाते,
हर नासूर का निजात था उनमे,
मगर न निभा पाया मैं रिश्ता
है जो दिल मेरे सीने में ,
उसमे प्यार बस कतरा भर है,
गर बाँट दिया तो बचा ही क्या फिर,
सोच सोच मन मेरा मचलता ही रहा,
मैं सबकुछ हारकर भी चलता रहा,
तुम्हे मंज़िल मान कर मैं चलता रहा।।

फिर मिली "दौलत" राह में,
कहने लगी साथ ले चलो
काम आउंगी मैं तुम्हारे,
उठा लिया ,,, चलता रहा
न भूख से फिर डर लगा,
न प्यास से हुआ भेंट फिर,
राह सरल होती रही,
हुआ अहसास मगर कि
प्यार कहीं बंट रहा है क्या?
फिर उठा नींद से,
दौलत को किया दरकिनार,
फिर धीरे धीरे आदतों को बादलता रहा,
मैं सबकुछ हारकर भी चलता रहा,
तुम्हे मंज़िल मान कर मैं चलता रहा।।

मिले कुछ पैरों के निशान फिर,
निशान ये मंज़िल के तरफ से आते देखा,
खुश होता मैं हँसता भी अगर,
निशान ये मुझतक आके रुक जाते,
मगर मुड़ा जो बायीं ओर,
मैंने मंज़िल को किसी और सफर में जाते देखा।