Tuesday, 27 October 2015

।। वासना की छुट्टी ।।

मैं"मोह "के घर गया
"माया" का पता पूछने,
माया ने मेरी काया देखी
और लगी माथा नोचने,
बोली
कि मैंने तो "वासना" को तेरा पता दिया था,
तू यहाँ कैसे आ गया,
मैं बोला
उसी का हिसाब तेरे भाई "मोह" से लेने आया हूं,
और ये देख अपने  साथ
तेरे दिल के टुकड़े
वासना को भी लाया हूँ,
अब उतार दे मुझसे
वासना का फेरा
वर्ना मोह को बता दूंगा
तुम दोनों के मिलन का डेरा
ये गोरख धंधा जो तुम लोग
मोह के नाम पे चलाते हो
शर्म आनी चाहिए
अपने चककर में
बेचारे भाई का नाम डुबाते हो,
रोते बिलखते माया ने हाथ जोड़े
बोली
कि
मैं माफ़ी चाहती हूँ
पर भैया को कुछ मत बताइयेगा
और हे मेरे प्रिय वासना जी
आप इनको अब कभी मत सताइयेगा।।

Wednesday, 21 October 2015

।। और कुछ दिन ।।

और कुछ दिन होते अगर तो
तेरी भी हाँ सुन लेता
सुन लेता हाँ जो तेरी
जहाँ एक अलग मैं चुन लेता
और कुछ दिन होते अगर तो।।

और कुछ दिन होते अगर तो
नज़रों से तुझको यूँ छू मैं लेता
वो कहते हैं कि दाग है तुझमे
जो नज़रों से तुझको छू लेता
तुझे चाँद मैं अपना बना ही लेता
और कुछ दिन होते अगर तो।।

साड़ी तुझे भाती नहीं
मेहँदी आज तक रची नहीं
और कुछ दिन होते अगर तो
लाल जोड़ा तुझे पहना जाता
जो लाल जोड़ा पहना जाता
रंग मेहँदी का भी चढ़ा जाता
और कुछ दिन होते अगर तो
ज़िन्दगी भर तेरा साथ जरूर निभा जाता
और कुछ दिन होते अगर तो
और कुछ दिन होते अगर तो।।

।। माफ़ करना ।।

भैया गलती हो गयी माफ़ करना
आपके 4g स्पीड से हो रहे
नन्हे मुन्हे 2g यों की कसम,
हम जानते हैं की under the table business
तो है सरकार चलाने की एक
ख़ास रसम,
जान कर भी गलती हो गयी कैसे हमसे
कैसे जुबां खुल गयी
जिस पर बरसो से लगा था धरना
भैया गलती हो गयी माफ़ करना।।

अरे कौन कहता है कि आप
करते नहीं काम
बोलना आपका काम
बक्से खोलना आपका काम
नोटों को गिनना आपका काम
अलग अलग account में
उन्हें वितरित करना आपका काम
चैनल वालों के भी account no.
याद रखना आपका काम
हम जानते हैं
कि आप अपने कर्त्तव्य के प्रति
रहे हैं सजग हमेशा से
और कभी कभार तो
टूटी पुलिया नाले भी बना देते स्वेछा से
हम ही बड़बोले हैं सरकार
भूल गए थे कि
आप तो हैं ही सबके लिए
हमारा काम तो है सिर्फ सहना सुनना
भैया गलती हो गयी माफ़ करना।।

मैं तो NRI हूँ
कई सालों बाद देश आया था
कुछ लोगों को जब सरकारी दफ्तरों
के पीछे खुद को "हल्का" करता पाया
तब लगा कि हाँ भाई
आज़ादी अब भी कायम है
कुर्सियों के शागिर्द अब भी वही हैं
बस नाम बदले से लगते हैं
जैसे u p में अखिलेश के नाम पे
अब भी मुलायम हैं
जब देश छोड़ा था
तो माँ के 28 बेटे थे
अब 29 हो गए
और लगता है
आने वाले 9 ,18 या 27 महीने में
हम दिल खोल के हँस पाएंगे
(शायद खुद पर)
क्योंकि
शायद तब तक 32 दांत के साथ साथ
32 राज्य भी हो जायेंगे।
पुलिस चौकी के पास एक बोर्ड लगा है
"यहाँ थूकना मना है"
"मना" तो कोतवाल साहब के
अतरंगी पान की पिचकारियों की भेट चढ़ चुका है
और भैया कोतवाल साहब से यहाँ सब डरते हैं
इसलिए  बोर्ड में जितना दिखता है
उसका पालन सब करते हैं।।

एक तरफ "बीफ बैन" के नारे
एक तरफ लोग "दाल दाल"पुकारें,
कमाल है साहब
बीफ आप खिलाना चाहते नहीं
और दाल खाने देते नहीं।

एक NRI होने के नाते
मैंने कुछ ज्यादा तो नहीं बोल दिया..
शायद हमने भी एक सरकार को
60 साल तक माफ़ किया था..
एक बार हमें भी माफ़ करना।।

अलाह राम राम अलाह..
मेरे देश में
बस आजकल यही सब चलता है...
पहले सिर्फ ग़रीबों का पेट कटता था इनसे
आजकल नेताओं का भी इसी से कटता है।।

मैं दस साल की अपनी बेटी को
स्वदेश घुमाने लाया था
पर इससे पहले वो मुझसे पूछे
मैं खुद इस प्रश्न का उत्तर ढूंढना चाहता हूँ
कि क्यों आज मेरा देश
ठगा ठगा सा लगता है
और क्या
भारत सिर्फ इतिहास के पन्नों पर ही अच्छा लगता है।।



Monday, 19 October 2015

।।अब लगता है दर्द कम हो जायेगा।।

हाँ मरहम लगा लिया है,
अब लगता है दर्द कम हो जायेगा।

हाँ आँखें फेर ली हैं,
अब लगता है दर्द कम हो जायेगा।

हाँ उन पैमानों की छल छल से
खुद को सींच लिया है,
अब लगता है दर्द कम हो जायेगा।

हाँ उस पहली होली के
रंगीले कपडों को
मैंने दान दिया
हल्का सा पुण्य चुरा लिया,
हाँ बीती दीपावली में
वो साथ जलाये हुए दीपक को
पीछे नाले में ही प्रवाहित किया,
हाँ तेरी पढ़ी हुई
हर कविता के पन्नों को
मैंने खुद के हाथों से फाड़ दिया,
हाँ तेरी हर तस्वीर
मैंने अग्नि देव को उपहार दिया,
हाँ ये सच है
कि लिखना बोलना आसान है
करना मुश्किल
पर अब जो हो देखा जायेगा,
अच्छी बात तो ये है कि
अब लगता है दर्द कम हो जायेगा।

हाँ ये डंक विषैला
वक्त का रूप लिए
मुझे भेद रहा है,
पर मेरी ओर से आँखों को
बेपरवाही का संदेश दिया जायेगा,
तब शायद  दर्द कम हो जायेगा।।

Monday, 5 October 2015

.....left with ur last seen ....


Never did I thought ,
What this moment has brought,
Will ever even happen....
Silver linings in  the cloud
Now smirk at me,
And say
"its soon gonna be darken"...
Never did I ever thought , 
Things would be
As it had been ...
I m just left with her "last seen".


It's been days..
Haven't seen her "online"
U don't wanna be mine...
No probs ..
Still I  wish u to be fine ..
We started slow ..
Thought we wud win the race...
I was wrong though ,
That hasn't ever been the case ..
Life's a rough terrain now,
And
Not Aesop fables as once it had been..
I m just left with her "last seen".


Reading aloud..
Texts that once mattered ..
Don't wanna collect pieces
Of dreams , fallen, shattered..
Deleting every single convo
Each day, one
Hoping ...she would come,
And stop me
Before m done..
And if nothing of the sort ever happen
There ll be no texts ,
No record ,
Things would be totally clear and clean...
I ll just be left with her " last seen".


It's really a grace
She hadn't yet
Blocked me out..
If at all she did..
I won't even give in a shout...
May be I was just a trial piece..
And
I know u like
Pizza with  some "extra cheese"
Sorry I don't wanna change,
I ll be ever the same..
U ve played on me..
Beware ,
Cheesy guys play glossy games...
If he makes u his another "sorry slip"
I hope I ll be there ,
To make u my catch..
Let there be knots as much ..
But darling , there are always
Strings attached...
11:46 pm was the time ,
Two years passed ,
It's still the same ,
As it had been...
(M lucky u dint blocked..)
I still have ur "last seen"...
                                             -Rishav

Tuesday, 29 September 2015

दोस्ती बड़ी या दूरी...

मिल जाते हैं राहों में

अक्सर कुछ लोग,

यूहीं, चलते चलते,

सुना जाते किस्से कुछ ऐसे

जिससे आँखें नम

और राह थम सी जाती।।

साथ जिसके मलाई बर्फ खाते खाते बड़े हुए

उनकी आज बड़ी बड़ी दुकाने हैं ,

ताँता लगता लोगों का जहाँ

सूरज ढलते ढलते ,

और हम रह गए,बेबस

बस अपने हाथ मलते मलते।

चलते चलते थक जो जाऊं

मैं हाथ दिखाऊं

पड़ती रिक्शा की दरकार

बातों बातों में पता है चलता

कि

पेज 3 वाला  नया स्टार

कभी किसी ज़माने में था

इनका लँगोटिया यार।।

400 की टिकट लिए

जो पंहुचा

गोलाकार स्टेडियम

के एक कोने में

कोई मिला वहाँ

जिसकी आंखो में ऐसा उमंग

जैसे बच्चों को नए खिलौने में

पूछा तो कुछ ऐसा सुना..

कि

"साहब 4000 की औकात नहीं

पर उसकी पसंदीदा

आलू की रोटी लाया हूँ,

20 साल से जिस दोस्त को

बस ब्लैक एंड वाइट टीवी पर देखता था

बाहर 400 देकर,

उसे यहाँ खोजने आया हूँ"।।

ऐसे कई किस्से मिल जायेंगे

दोस्ती के यूहीं, चलते चलते

जहाँ आज उनकी दोस्ती से बड़ा

फासला है उनमें,

जो कभी साथ साथ थे पलते,

एक ही माँ के हाथ से दोनों ने खाना खाया था

जीवन भर साथ रहने का

सपना दोनों ने मिल कर सजाया था,

पर

आज

क्या वो दूसरा

पहले की मलाई बर्फ की दुकान पर जाने की हिम्मत जुटा पाएगा?

और अगर गया भी,

तो क्या पहला उसे उसके हक़ की

इज़्ज़त दिला पायेगा?

और जरा सोचिये जनाब

की क्या होगा,

जब वो पेज 3 का स्टार

कभी छोड़ कर अपनी कार

रिक्शा को हाथ दिखायेगा,

क्या उस रिक्शा ड्राईवर को

वो पहचान पाएेगा?

लोग नाज़ुक नन्हे फूलों की बलि

पत्थर को चढ़ाते हैं

बिन मांगे उन पत्थरों को

दूध दही सब मिल जाता है...

पर क्या उन आलू की रोटियों को

उनका असली हक़दार मिल पाएगा ??


Saturday, 26 September 2015

क्या ये वही निगाहें हैं....?

इन निगाहों का जो उन निगाहों से टकराव हुआ,
उत्पन्न मेरे भीतर विचित्र एक विरोधाभाव हुआ,

कि

क्या ये वही निगाहें हैं,
या फिर मेरी ही निगाहों का दोष है,
क्या ये वही अदाएँ हैं,
या फिर बस मेरे अंदर ,
उफान मारता जवानी का जोश है।
क्या ये वही निगाहें हैं
सूरमा भी जिससे अपना रंग चुराता,
क्या ये वही निगाहें हैं
जिनके हँसने से,
मुरझाया चेहरा भी खिलखिलाता।
क्या ये वही निगाहें हैं
जिन्हें कहना बोलना नहीं
बस चहकना चहकाना आता था,
क्या ये वही निगाहें हैं
जिन्हें अजोर को चमकना
और तम को भी चमकाना आता था।

जो आज उन निगाहों से टकराव हुआ,
न कोई बीच बचाव
न कोई सोच बुझाव
बस उत्पन्न मेरे चंचल मन में
एक अनजाना सा ठहराव हुआ

कि

क्या ये वही निगाहें हैं
जो मन के मंदिर की मूरत में
क्या ये वही निगाहें हैं
जी जी कर मरता जिनकी जरुरत में,
क्या ये वही निगाहें हैं

सर कलम जो कर दो उनकी हुकूमत में,
मौत भी दो पल जीलेगी
मेरे दर्पण पर तो तेज ही होगा
पर मौत की आँखें गीली होंगी
ढूंढता मैं बैठा बैठा,
हाथों में मेरी क्या ऐसी रेखाएं हैं??
क्या ये वही निगाहें हैं?

जो आज उन निगाहों से टकराव हुआ
दर्द इक जो अब तक सहमा सा था,
वो दर्द बिना खंजर ही घाव हुआ
जो आज उन निगाहों से टकराव हुआ
मन का हिमनद टूटा, सागर भया
मेरी निगाहों से उन छीटों का बहाव हुआ।

नहीं ये वोे आँखें नहीं
जिनकी तारीफ में शब्द कम पड़ जाते थे,
नहीं ये वो आँखें नहीं
जिन्हें देखता तो लब्ज़ थम से जाते थे,
नहीं ये वो आँखें नहीं
जो उठती थीं मेरे लिए,
हया और नज़ाकत में
तैरता वो तरंग मेरे लिए,
वो उमंग मेरे लिए
मुझे खोने का डर,
मुझे पाने का सुकून,
सिन्दूर मेरे नाम का,
और प्रेम का जुनून।

उन आँखों में
मेरी चिंता की जलती चिता,
रूठना मनाना,
ठंडी पुरवैया सी
वो फटकार लगाना
कुछ तो बात थी उसमें
या ये कहूं
कि बस उसी की बात थी।

उन निगाहों को चाहा
चाहत में साहब बुद्धि बेकार ,बेकार है अकलें
ये तो अब तब ही छूटेगा,
जब हम से दम निकले या दम से हम निकलें।

जब उन निगाहों से आज टकराव हुआ
फिर उसकी याद छू गयी,
उसकी निगाहों से अदाओं से फिर लगाव हुआ

आज

वो बहुत दूर

और मैं

चाह कर भी मजबूर,

उससे मेरी दुनिया थी
और वो मेरी जरूरत

अब उस जरुरत को

कैसे

पूरा कर पाउँगा,

अरे भगवान के घर अंधेर नहीं

पर साहब,

यमराज के घर दीया कैसे जलाउंगा
यमराज के घर दीया कैसे जलाउंगा।।

Saturday, 19 September 2015

टूटेगा टूटेगा..

टूटेगा टूटेगा ....
इक दिन ये भी टूटेगा...
माटी का नहीं भले ही हो
माटी में इक दिन मिल जायेगा...
सूरज जो कभी निकला ही न था..
अब सपनो में भी नहीं आएगा।।
टूटेगा टूटेगा ..
इक दिन ये भी टूटेगा।।

देख- दिखावा है दस्तूर- ऐ- दुनिया..
ये पर्दा बेहतरीन सा..
हर बद को पनाह देकर ये
बत्तर को जनमाता...
रीढ़ भले झुक जाये
फिर भी..
आजु का माल बाजू से लूटेगा...
टूटेगा टूटेगा...
इक दिन ये भ्रम भी टूटेगा।

चंद पलकों पे लाखों सपने...
पलकें भी बेजान सी...
इंसान जो इतना बोझ सहे
उसे गधे की संज्ञा मिलती है,
पर मूक ये पलकें,हिलती हैं तो भी डर डर के ही  हिलती हैं...
कहीँ सपना कोई छूट न जाये..
गिर के कहीँ वो टूट न जाये...
मालिक ने तो
बोझ अपना इन पलकों पर धर दिया...
न कुछ सोचा न जाना...
सपनो की कतार में एक और सपना गढ़ दिया..
आस पास से पाकर थपकी
तू सपनो का महल बनाने में जरूर जुटेगा...
इंतज़ार करो...
टूटेगा टूटेगा...
वक्त के पत्थर से..
तेरा वो शीशमहल भी टूटेगा।।

तम्मना मेरी इतनी सी बस...

तमन्ना मेरी इतनी सी बस... 
तुम आओ। 
हो चांदनी रात, 
और तुम मेरे साथ.. 
बाहों में बाहें , 
हाथों में हाथ... 
सपने ऐसे देखे हज़ार... 
पर क्या सपना ही है, हमारा ये प्यार।।। 

तमन्ना मेरी इतनी सी बस, 
के तुम आओ। 
बारिश की बूंदो से ... 
धरती को फिर प्रेम हुआ ... 
पर भीग कर भी मैं अछूता... 
या खुदा... 
अब तो दे कोई दुआ.... 

दरमियाँ हमारे फासला है... 
पता है... 
अब तक मैं चुप सा था... 
पर आज जंजीरे तोड़ने को जी चाहता है... 
ये मन मेरा पिंजरे में कैद... 
आज खुले आसमान में उड़ने को जी चाहता है... 
'चाहत'..'तमन्ना'...क्या ये सिर्फ शब्द हैं... 
इन शब्दों की प्रतिमा ..तुझमे ढूंढने को जी चाहता है... 
तेरे चेहरे की तारीफ कई बार की होगी... 
पर एक बार..उस चेहरे में अपनी कमी खोजना चाहता हूँ... 
बस एक बार ... 
तुमसे मिलना चाहता हूँ।

Monday, 10 August 2015

It's Not A Dream!!

U and me..together .....congo,
Don't know wat to do...heart's beating a  song though...!!
It's been some time, we haven't breathed the same air.,..
Now that u are there....
My life's in the top gear..!!
yeahhhh.....yooohooooo.....

I wanna shout...I wanna scream...
I wanna shout...aha ...I wana scream..
na na na na na...baby, .
It's not a dream...

Day in, and day out..
I used to think of it..
There were even days ..when..
I do wanted to quit..
But now that u are there ....
there's nothing to ponder....
Is this a shock or surprise,
am still in a wonderrrrrr...
yoooohooo...

I wanna Shout ..I wanna scream...
u know wat baby... Its not a dream......

Looking at the sky now....
I am not "high" but ,u seem very high now..
Shinny dots outlining ur face up there,
In and out of me....I can feel u everywhere..

Nananna...
Its not a dream...
I wanna scream...
Wanna scream aloud ...
It's not dream....

Just wanna tell u one thing..
M feeling something something..
Do u feel the same ...
I wanna ask u...
Wanna play a game ...
I wana ask u...
I know the rules I tell u...
Come be my cat...
I ll bell u...
It's either now or never ..
Come be my side forever..

I wanna shout ...I wanna scream...
I love you baby...
Its not dream!!

Thursday, 6 August 2015

Sex Kya Hota Hai??

"papa papa! sex kya hota hai??"

The most horrific and "skip a beat" kind of statement , that any dad would expect from his son!!
And if by any lil chance, "Mr.Daddy", happens to be a patient of  high and low "B.P" (B here, doesn't mean the colour of sky), then the statement might just provide him the "escape velocity" and a direct entry pass to shake hands with the great APJ , and have a close look on the strangulation marks of Mr. Memon!!

Well, all this would'nt have come to play, if the Centre, with their undiminished love for "Saffron", would have refrained from expressing their dire refute towards "Blue".
Afterall, its the same party, whose MPs were caught "Blue-Handed" in the assembly. It just comes to me that those people took to their never-ending egos...."if we cannot see it, we wont let others do the same"!! Tit for Tat!

With a ban on 857 porn sites, the indian government (now a days stated as the "modi govt."), had opened doors to a new romantic tussle between the govt and the media. Media, the people's voice, has already been bereft of some "answers" by Modi Sahab (the goyt's voice) on Vasundhara and Sushma,
and the spotlight is back again.

Ethical values and increased rapes being the reason for such an impractical move, this "move" seems coming much from RSS than the Indian Government. The national govt, indeed a govt of heavyweights, such callous behaviour wasnt' expected.

 #PORNBAN ....why??

why seek into someone's privacy?
why censor the internet?
why threaten democracy?

And in a country like india, that was ranked 5th, in terms of daily visitors visiting the page of "XYZ" pornsite last year, censoring 800 odd sites , outburst was inevitable. And it did happened!

If this wouldnt have been the case and some how this would have stayed , then 'Dear Daddies" , would really have tuff times with beads of sweat trickling down , to answer the question , dripping with innocence...."papa papa! sex kya hota hai??"



Tuesday, 30 June 2015

मर्द हो तुम ?

जब हाथों ने खंजर थाम ही लिया
तो लहु से क्यों तू डरता है,
जो गिर-गिर कर ही जीना है
फिर काहे तू संभलता है,
जो करेजा पत्थर नहीं तेरा,
कहे से मुँह तूने फेरा,
फिर काहे तू खुद को,
यूँ मर्द कहता फिरता है।।

"ख़ुदा" का हाथ, सर तेरे,
तो खुद को मर्द समझता है ?
समय - पतवार साथ तेरे ,
तो खुद को मर्द समझता है ?
"चाहत" मेरी ,साथ तेरे ,
तो खुद को मर्द समझता है ?
इतराता है के तेरे ज़ेहन ओ मन
में बस्ती आज नगरी है....?
मगर गंगा जो तुझ तक पहुँची है,
वो मुझी से हो के गुज़री है!!

हँस ले आज ,
गा ले आज,
कोई गीत गुनगुना ले आज,
तज़ुर्बा कहता है,
के कभी मेरा भी दौर था,
हाल ए दिल जो तेरा है
कभी अपना भी ठौर था,
मैं आँखें मीचूं और तन मन भिगो दो तुम
बस इतना ही चाहा था
उसने बस पलकें भिगो दीं
उनका इरादा ही कुछ और था ।।

Saturday, 27 June 2015

मैं वाकिफ़ हूँ....

आँखों में तुम्हारे ,ज़माना दिखता है,
उस ज़माने से वाकिफ़ हूँ,
हर वक्त ,वज़ह-बेवजाह् कहना ज़रूरी नहीँ,
जो तुम्हारी आँखों को ,
क़िताब से भी बेहतर पढ़ ले,
उस "दीवाने" से वाकिफ़ हूँ।।

तुम्हारे चंचल मन को,
जिन उत्तर की तलाश है,
हर उस सवाल से वाकिफ़ हूँ,
जो तुम्हारे घातक नैन-बाण ,
मुझ तक आके थम गए ,
तो अंतर्मन के उबाल से वाकिफ़ हूँ।।

कोरे काग़ज़ पर कई हर्फ़ उकेरे,
रस-प्रेम से लबरेज़,
हर इक हर्फ़ में लुप्त ,उस राज़ से वाकिफ़ हूँ,
तुम तक वो राज़ पहुँचाऊँ तो कैसे,
तुम्हारे अट्टारिये पर टकटकी लगाये,
चील और बाज़ से वाकिफ़ हूँ।।

ज़माने में आपकी "हैसियत" है....
और मैं,
अपनी "औकात"से वाकिफ़ हूँ,
इकतरफा जो आग लगै
आपै बुझ जावे...
किस्मत इतनी भी उदास नहीं मेरी,
जी हाँ,
आपके मन के भी "उन्माद" से वाकिफ हूँ।। 

Friday, 19 June 2015

क्या फर्क पड़ता है...

जो पन्नों पर तेरी ,मेरी कलम न चल पायी....
तो क्या फर्क पड़ता है।।
जो घराने में तेरी,मेरी दाल न गल पायी ....
तो क्या फर्क पड़ता है।।
तुम्हें मेरा सच पता है,मुझे तुम्हारा सच पता है.....
अब ज़माना भले ही झूठा समझे हमें...
क्या फर्क पड़ता है।।

जो दो अश्क मीठे ,नमकीन धारा बन गए,....
तो क्या फर्क पड़ता है।
जो याद में तेरे, ज़माने के नज़रों में आवारा बन गए...
तो क्या फर्क पड़ता है।
इस धरा पे काफ़िला अपना अब और नहीं, न ही सही.....
ऊपर ही कभी तेरा साथ मिले....
तो क्या फर्क पड़ता है।।

जो सपनों ने मेरे ,आँखों में ही दम तोड़ दिया,.....
तो क्या फर्क पड़ता है।
तुमने भी जो मेरे सपनों को,गैर की आँखों से जोड़ लिया ,..
तो क्या फर्क पड़ता है।
पहले ज़माना आवारा कहता था, आदत सी थी,
अब तुमन भी बेचारा कह दिया .....
तो क्या फर्क पड़ता है।।

एक मुद्दत के बाद,लोगो को पंख मिलते हैं,
मुझे  डंक ही हैं मिले अगर...,...
तो क्या फर्क पड़ता है।
पहले नज़रें भी चेहेक्ति थीं,
आज ये होठ भी हैं सिले अगर...
तो क्या फर्क पड़ता है।
नज़रें बिछाये फिर भी राहों में तेरे खड़े रहेंगे,
खाक़ बन्ने के बाद भी जो तू आये अगर....
तो क्या फर्क पड़ता है।।

Sunday, 14 June 2015

R .I. P*******लोग क्या कहेंगे (L K K)*******


"शर्मा जी " और "कपूर साहब" ………
दो माननीय ,पूजनीय ,श्रद्धेय महोदय ……
जिनका सम्मान हर घर में होता है.  ……
हर माँ- बाप ....
"शर्मा जी के बेटे" में   अपने लाडले को खोजते हैं …
और घर के हर छोटे- बड़े फैसले …
"कपूर साहब" को ध्यान में रखकर ही होते हैं …
बात हो मेहेंगे मोबाइल खरीदने की ,
या फिर हो कॉलेज में admission …
"कपूर साहब " क्या सोचेंगे !!
इस पर जरूर होता है हर घर में  discussion ……
पहले लोग कहते थे ,
मेरा बेटा डॉक्टर बनेगा.....
मेरा बेटा इंजीनियर बनेगा …
पर  आजकल कहते हैं ,
की मेरा बेटा "शर्मा जी के बेटे" जैसा बनेगा …
और तारीफ भी  ऐसी , कि  पता ही न चले ,
की तारीफ हो किसकी रही है…
अव्वल जो क्लास में  आये बेटा :-
"वाह बेटा! तू तो बिलकुल शर्मा जी के बेटे पे गया है…"
"आगे चलकर तू भी उस जैसा बनेगा कहीं .... "
और नंबर जो कम आये तो :-
"नालायक !तू शर्मा जी के बेटे से कुछ सीखता क्यों नहीं !!"
अगर शर्मा जी का बेटा इंजीनियरिंग करे तो.……
*********centi dialouges ********
"मेरी  तो  सदा यही तम्माना थी ,
की इंजीनियर  बने मेरा भी बेटा ".......
यार , कोई बेचारे बेटे से भी  पूछ लो.…
उसे कोई कुछ कहने क्यों नहीं  देता ??
और अगर भूले भटके , गलती से भी . …
जो बेटे  ने  आवाज़ उठाई....
बस , वहीँ से माहौल में आ जाती रुसवाई...
और अचानक लगने लगता ऐसा मानो  ,
अभी -अभी हुई हो बेहेन की बिदाई...
पापा जी के आँखों में नमी ,
और कंठ में शब्दों की कमी...
उसके बाद  आता  है...*****THE WORLD FAMOUS "INDIAN" DIALOGUE"****
"बस अब यही सुन्ना बाकी रह गया था ,
बहुत बड़ा हो गया है रे तू!!
आस-पड़ोस में पता चलेगा ,
तो लोग क्या क्या पूछेंगे ,
और बाकी सब की छोड़ो …
अपने कपूर साहब ………… अपने कपूर साहब क्या सोचेंगे ??"
बेटे ने अगर कभी
luv  marriage का रखा प्रस्ताव,,,
तो सीधा सवाल मम्मी जी के पास जाता है,,,
"अरे भाग्यवान !
अपने शर्मा जी के बेटे ने क्या की है, ?
luv या arrange??"
यदि उत्तर आया -"luv "
तब तो,
"जा बेटा , तेरी ज़िन्दगी है ,
खुल के जी,हम तो हैं ही तेरे साथ "……
मगर यदि उत्तर आया- "arrange "
तब ,
"नालायक !!
यही दिन दिखाना था तुझे ,
तू तो है खानदान पे दाग ……
तेरे इस चक्कर के किस्सो को ,
मैं किस -किस से छुपाऊँगा ,
और बाकि सब की छोङो ,
मैं "कपूर साहब "को क्या मुँह दिखाऊंगा ....

बेटा भी कभी सोचता होगा
कहीं न कहीं ,
यार , "कपूर साहब",मेरे दादा जी का ,
कोई उपनाम तो नहीं ,
पर इतनी जी हुज़ूरी तो वो
उनकी भी नहीं करते थे  ……
और जहाँ तक डर की बात है -
 अपने क्या , दूसरे के बाप
से भी नहीं डरते थे .... !!

MRS. ने जो कभी जीन्स पेहेन ली,
तो MR. भड़क के बोलेंगे ,
"लोग क्या कहेंगे "!!
जो बाल थोड़े छोटे  कर लिए , तो
"लोग क्या कहेंगे "!!
बेटे ने जो tatoo बनवा ली , तो ……
"लोग क्या कहेंगे "!!
girl friend के साथ जो dp रख ली, तो  ……
"लोग क्या कहेंगे "!!
सर से  कभी आँचल उतरा , तो ....
"लोग क्या कहेंगे "
अगर कभी सुट्टा मारते पकडे गए , तो…
" लोग क्या कहेंगे "!!

अक्सर लोग FILMSTARS की नक़ल करते हैं ,
बाल से लेकर चाल तक,
गाल से लेकर ढाल  तक ,
सुरमे से भी सजा लेते अपनी नैना ,
पर ये क्यों भूल  जाते ,
की,
" कुछ तो लोग कहेंगे,लोगो का काम हैं कहना ".......

LKK(लोग क्या कहेंगे ") को समझना आसान नही....
इसे समझने में काफी लोचा  है ,
लोग बच्चों के आँखों से आँसू पोछते हैं ,
इसने आँखों से सपनो को पोछा है....

इस "LKK"  ने,
जितनी जिंदगानियों को  तबाह किया है,
उसके मुकाबले
" कसाब " का कारनामा तो मामूली गिना जायेगा,
यारों , उसे तो सजा मिल गयी.…
इस LKK का नंबर कब आएगा ??
इस LKK का नंबर कब आएगा ??














Tuesday, 26 May 2015

A Daughter's Only Wish....

Hi dad...
This one's for u...
My last....aghast...
I know u never wanted me though...
I Have always been the reason,
For ur scornful eyebrows....
Wonder why u didn't go for PSD (prenatal sex discernment)..
Or probably.. You just didn't got the "right doc"..
I couldn't travel much down the memory lane,
But am sure...
I was much of the reason for mumma's pain...
And I still would have played the role of " thorn"...
If lately .."Chotu" wouldn't have been born..
I saw your eyes get lit up,
And u did become so proud..
First time after my being...
U made "her"feel like your "spouse"..
I cried for your lap,
And craved for ur bedtime stories...
May be..I didn't had an "entry pass" to move up to ur lap..
And u seem to have no stories to tell
It had been 2 yrs since you know me
Yet I never knew..u can smile as well...
Your hands made into cradle...
And Chotu enjoyed the swing..
He laughed...he smiled..,
It all made me sting..
We grew up...
And along with it..
Ur "love" for me did as well..
U always supported "him"..
And even gave "him" ur name...
Dad..never u knew...I wanted the same..
I never broke in front of u..
But always wanted u to see my tears...
I wanted u to be my superman...
And get rid of all my fears...
"I wanted u"...u know...
U had mastered the art of ignoring although...
I shut the doors and stepped into black...
You didn't bothered...
Never was under your consideration..
I cried and cried ..till tears found their own consolation..
"He" was allowed to move about...
And even if I went to neighbour's... You doubt...
"He" was allowed to wear his dreams...
And me...eh..was always subjected to your unreasonable screams..
What I do and what not I do..
My performance sheet was always judged by you...
And no matter how much I try to please...
You stumped me always in my own crease...
I studied hard and topped my school...
Just to receive a smile from you...
But it seemed ur smile for me..was worth a lakh...
And even if I had those...
You still would have been a hard nut to crack....
Every cloud had a silver lining , I knew..
But never thought my life would have one too....
Yes ..
The rosy red days of my life...
Put a shade of love tree...
On the miseries and stinging knife....
And let this bird out of the cage ...free....
What I always looked u for..
"He" gave me more than that...
I was his and "he" was mine...
I guess "he" belled ur cat....
And as I was letting lose all my pain...
U...intertwined again..
U never liked the man I chose...
And wanted me..to follow the stanzas of ur prose...
How much I wanted to tell u...
Dad pls spare me...
Lately did I realise...do u really care for me...??
Nevertheless.. I pleased you....
For once I wanted to see u smile..
But it appeared as if it was hard to recover....
Like a stone lost in the river Nile..
Today...
Dad I know...
Ur counting your hours...
And ur son has also bid adieu...
U need me ..u won't call..
But don't worry dad..I ll come to u...
U never treated me as yours...
But I always craved for ur smile...
In the same hope..I ll come to u and bow...
Dad...will u pls spare me ur smile now..??
Dad ...will u pls spare me ur smile now..??














Tuesday, 19 May 2015

WE: "the mere players".....

Never thought ever ,I'd be falling a prey,
To the  thoughts that I made peers aware
From lil whiskers to grey...
Don't know why this had to happen to me,
I was pretty happy to go solo
Never wanted the "me" to be " we"...
But who cares....
Who cares what you think,
Who cares what you feel,
Its "real" for us ,
For him sitting up there, its "reel"..
My solo performance was outdated I guess,
Duet was his call, and I was in a mess...
Hi ...hello...its no more solo...
U and me ...let's make up a "we"...
I heard ...said she..
Me astounded ...stomach full of butterflies...
Do I have a choice...
I cracked my nut and scratched my butt...
Neither of them came to my survival...
I looked in the mirror,
My gloomy face.. Was about to shout,
Just then,
Spirits came yelling their heart out,
U are a coward , u thinking of rejecting her...
Go forth , hold her hand,
And perform on the "duet band"..
Said the red one ...with horns on its bald ..
Strong refute came from the white spirit,
Trying to install a backup of all databases,
Bugged up..
Had studied in physics...
Red tops the chart when it comes to wavelength,
In this case as well,
Red was what I favoured ...or was bound to..
May be the "horn man" had better salesman skills....
Or probably in this world of "black marketing ", "white" has lost its sting....
So "he" who fixed up a duet for me,
Was sitting with pop corns and popping eyes ,
To see the climax as the scenes fly...
" he" and "she" forced me to "we"....
My threshold frequency was fulfilled...
And I started to move up to the job ,in which I wasn't skilled...
I lost "me" and celebrated "we"...
Buried "me" and enjoyed "we"...
It was over
I was under...
Totally lost.,..
No matter how much blazing
Forget about thunder...
I was about to thank "him" ,
For putting "me" with "her"..
Just then ...
She said....its all over...
I laughed at it....thinking it to be a Facebook poke..
She said... Bye m going .....it's not a  joke....
The " hornman" smirked at me and said.....
"Nice shot dude.....u played ur part well"....
Its true ..the world's a stage...we are mere players...
But these players have a heart as well....
These players have a life as well....
These players know the art of love as well....
U better don't take the loved one's away...
And if u have to...
Then y do u make a "solo man " sway....???
Then y do u make a "solo man" sway...????

Saturday, 18 April 2015

Confusion@#$%^&....

Forget about today, coz this is not the only day I have wasted,
For the same reason, defeats in the past I have tasted,
Every time when i feel it,
I try to quickly heal it,
By cursing every deed of mine,
And promising not to repeat next time,
But I really give a fuck to it,
Its easy to get going with the flow,
Dude it's dark, shut down the work, y the fuck u trying to glow,
Every time I try to improve ,
Some or the other things get out of groove,
And y the hell I am so infatuated by this LKK (log kya kahenge) factor,
What those insignificant bull shits have to say, they will, with a laughter,
Try make those morrons laugh at ur back,
it symbolises that u are on track.
Am occupied with ppl having two school of thoughts,
One idolizing "hard work" and the other "why work?"
I know what is right,which way to go,
But i have inclined the other way, why ..I don't know...
If he can do , y can't I,
Its a question I even fear to ask myself,
Cause I know there ll be silence after that,
The silence of the graveyards.
Is it the guts ,that I lack,
Or the courage as well,
I think confidence is also a thing I lack in my arsnel,
I don't know what describes me,
Apart from pyramidal structure of bones,
And muscular tissues , tendons and joint,
I am living but does my living has a point,
Creatures like me should have been extinct,
If dodos would somehow approach me today,
I shall make up for them , yes I ll do I ll not sway,
Even "hope" might think I am hopeless a piece,
I am drowning in the waters of reality,
Let me drown please,
I Never would want a lazy ass (me), to live any longer,
Cause if such ppl continue, they'll surely fall prey to an intelligent monger,87
And then I shall regret ,
On my deeds of past,
Nothing would last then... But that regression would last.!